प्रतिनिधियों से आह्वान लोकल फोर वोकल के नारे का महत्व समझाए
1 min read![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2021/01/local-for-vocal.png)
Image Source Internet
शिमला, 22 जनवरी – राज्य ग्रामीण विकास विभाग निदेशक ललित जैन ने आज यहां बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे लोकल फोर वोकल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व के शुभ अवसर पर पदम देव काॅम्पलैक्स परिसर रिज मैदान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों तथा मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के प्रशिक्षिकों व प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन 25 जनवरी, 2021 से 31 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश के पंचायत जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री जी के लोकल फोर वोकल के नारे का महत्व समझाए और उनके इस सपने को साकार करने के लिए इस प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।