स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में समारोहों की तैयारियां पूरी; मुख्य अतिथियों के नाम फाइनल
1 min readशिमला, 14 अगस्त: हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ जिला स्तरीय समारोह भी आयोजित किए जाते हैं, और इसके लिए तैयारियां पूरी की गई हैं। प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मुख्य अतिथियों के नामों को आखिरकार तय कर दिया है।
रिज मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और परेड की सलामी ग्रहण करेंगे। इस बार राज्य स्तरीय समारोह मनाली में आयोजित होगा, जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड में पुलिस, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, स्काउट और गाइड्स, एनसीसी और पुलिस व होमगार्ड बैंड की टुकड़ियां भी शामिल होंगी। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की भी व्यवस्था की जा रही है।