शिमला: तेंदुओं के हमले में 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने माँगा मुआवजा
1 min read
शिमला, 13 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में ननखड़ी तहसील की ग्राम पंचायत बड़ाच के वार्ड नंबर-7 पांडाधार में देररात तेंदुए ने एक 10 वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया। इसके बाद बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है। बच्ची नेपाली मूल की थी और वह दूध लेने गई थी जब तेंदुओं ने उस पर हमला किया। बच्ची का परिवार पंडाधार में रहता है और बच्ची का शव जंगल में मिला है। स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन के बाद शव को सीएचसी ननखड़ी ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। ग्राम पंचायत बड़ाच के प्रधान ने परिजनों को मुआवजा की मांग की है।