निशा शर्मा के कांग्रेस में जाने की सूचना से तिलमिला भाजपा के नेता – चौहान
शिमला,20 जनवरी – परवाणू नगर परिषद से दो बार रही भाजपा की पार्षद निशा शर्मा ने विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गई।निशा को इस बार कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया था और उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 109 वोटों से करारी शिकस्त दी है।
निशा शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं सहित प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का पार्टी में शामिल करने पर सभी का आभार प्रकट किया।उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह आप कांग्रेस पार्टी की मजबूती व एकता के लिए तनमन से कार्य करेगी।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश चौहान, इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा,कसौली कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा,परवाणू कांग्रेस के राजेंद्र गर्ग व लखविंदर सिंह मौजूद थे।
कांग्रेस प्रवक्ता रमेश चौहान ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वह नगर परिषद में अपनी हार को पचा नही पा रही है।सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए यहां जीते हुए कांग्रेस समर्थित लोगों पर दवाब बना कर उन्हें डराने धमकाने का पूरा प्रयास कर रही है।
चौहान ने बताया कि आज जैसे ही भाजपा को निशा शर्मा के कांग्रेस में जाने की सूचना मिली,भाजपा के नेता तिलमिला गए है।उन्होंने बताया कि निशा के घर हाउसिंग बोर्ड में सरकार के इशारे पर अबैध निर्माण का झूठा मामला बना कर उन्हें परेशान करने की कोशिश की जा रही है।
इसी तरह एक अन्य कांग्रेस पार्षद चंद्रावती जिस के पति राजा राम भारती परवाणू में एक डिपू, उचित मूल्य की दुकान को चलाते है,उसका आज ही गलत तरीके से चालन काटा गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा दवाब की राजनीति के चलते कर रही है जिससे उसे नगर परिषद परवाणू में बहुमत हासिल हो सकें।उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सब बातों से डरने वाली नही,भाजपा को इन सब बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि परवाणू में कांग्रेस की नगर परिषद ही बनेगी।