‘यूथ एग्रीप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअपस’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे हर्षवद्र्धन चौहान
1 min read
2 अगस्त को टिक्कर खरवाडिय़ां स्थित कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में होगा आयोजन
हमीरपुर 01 अगस्त। उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवद्र्धन चौहान बुधवार को टिक्कर खरवाडिय़ां स्थित कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में ‘यूथ एग्रीप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअपस’ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार हर्षवद्र्धन चौहान मंगलवार शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे। बुधवार सुबह वह करीब 10 बजे राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए टिक्कर खरवाडिय़ां पहुंचेंगे। शाम को वह शिमला लौट जाएंगे।