Himachal Tonite

Go Beyond News

काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस :- राजीव राणा

जिला काँगड़ा के कामगार, मज़दूरों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाएंगे

> असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) जिला नगरोटा बागवाँ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नितेश सूद की अध्यक्षता में सम्पन हुई , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश चेयरमैन श्री राजीव राणा ने शिरकत की बैठक में राजीव राणा ने कहा कि काँगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस जिससे काँगड़ा जिला के मज़दूरों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को मोहेया करवाया जायेगा। राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा मनरेगा कांग्रेस की देन है, और केंद्र की अंधी बहरी मोदी सरकार द्वारा मनरेगा बजट में कटौती करना, यह साबित करता है कि ये सरकार आम जनता की विरोधी है, राणा ने समस्त पदाधिकारियों को आदेश दिया कि शीघ्र ही असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी ) को शोशल मिडिया के माध्यम से घर घर तक पहुँचाया जायेगा, साथ ही ऑनलाइन सदस्यता के माध्यम से संगठन को मज़बूत किया जायेगा।
राणा ने काँगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिये सुक्खू सरकार का धन्यवाद किया।
राणा व समस्त पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री जी एस बाली को श्रधांजलि अर्पित की और कहा कि जी एस बाली का प्रदेश और काँगड़ा की राजनीती में अहम योगदान रहा है, और वह हमेशा हिमाचलियों के दिलों में राज़ करेंगे।
कार्यक्रम में महासचिव नवयुग अवस्थी, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला मीडिया कोडीनेटर श्रेय अवस्थी,सह सचिव रूचि चौहान,अतिन्दर पाल, रजनीश पटियाल, मुनीष शर्मा, मदन लाल शर्मा, विनय कुमार, राहुल पठानीया, शबनम, शौरभ, गीतिक बंसीबाल, विशाल ठाकुर, मुल्क राज आदि पदाधिकारियों व बॉबी गोस्वामी ने भी अपने अपने विचार रखे।
बैठक उपरांत राजीव राणा ने टीम सहित रघुबीर बाली से मुलाकत व माँ चामुंडा देवी दर्शन भी किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *