शिमला-कालका हाईवे आफत में
1 min read
Suggestive Image
शिमला, 10 जुलाई : हिमाचल की राजधानी को शेष भारत से जोड़ने वाला कालका-शिमला हाईवे (Kalka-Shimla highway) सोलन के धर्मपुर के दत्यार के नजदीक धंस रहा है। हाईवे पर पहले ही ट्रैफिक को एक ही तरफ से संचालित किया जा रहा था, लेकिन हाईवे के बीचोंबीच दरारें पड़ने के कारण इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
आशंका जाहिर की जा रही है कि हाईवे का ये हिस्सा किसी भी वक्त जमींदोज हो सकता है। इसकी चपेट में हाईवे किनारे बनी दुकानें व खोखे भी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ट्रैफिक को जोहड़जी से चक्की मोड़ तक डायवर्ट करने की गुंजाइश थी, लेकिन चक्की मोड़ दत्यार से पहले ही है। उधर, कसौली-जणघेसु के वैकल्पिक मार्ग पर विचार हो रहा है।
हाईवे पर दत्यार में भी भूस्खलन की सूचना है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक हाईवे पर पंचकुला के नजदीक भी सड़क धंस गई है। हरियाणा के कौशल्या डैम (Kaushlya Dam) से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। कालका हाईवे के अवरुद्ध होने की स्थिति में ट्रैफिक को वाया नाहन डायवर्ट करने की गुंजाइश भी है, लेकिन कुम्हारहट्टी-नाहन हाईवे (-Kumharhatti-Nahan NH) भी रुक-रुक कर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो रहा है। पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस बार करीब अढ़ाई दशक के बाद पहाड़ी प्रदेश में इस स्तर की बारिश रिकॉर्ड हो रही है।
शिमला-कालका हाईवे पर धर्मपुर के नजदीक सड़क नदी में भी तब्दील होती नजर आई। पहाड़ से मलबा पानी के तेज बहाव के साथ हाईवे से नीचे की तरफ गिर रहा है।
उधर, सोलन के अश्वनी खड्ड में भी भूस्खलन की खबर है। जोणाजी-सलोगड़ा मार्ग बंद हो गया है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि दत्यार में हाईवे के बीचोंबीच दरारें पड़ने के कारण ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्गों को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।