773 लाभार्थियों का किया गया टीकाकरण – राकेश प्रजापति
1 min readधर्मशाला 18 जनवरी – उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा ज़िला में आज ग्यारह स्थानों पर 773 लाभार्थियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, सिविल अस्पताल नूरपुर, सिविल अस्पताल भवारना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाडासीबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैहन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनूरी, सिविल अस्पताल देहरा, सिविल अस्पताल बैजनाथ, सिविल अस्पताल नगरोटा-बगवां, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, सिविल अस्पताल कांगड़ा, शाहपुर व ज्वालामुखी में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि 1056 लाभार्थियों में से 773 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
उपायुक्त ने बताया 19 जनवरी को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई। यह टीकाकरण 2 फरवरी, 2021 तक जारी रहेगी जिसमें लगभग 7800 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।