कुल्लू : 3 किलोग्राम चरस के साथ नेपाल का व्यक्ति गिरफ्तार
1 min read
Image Source Internet
क़ुल्लू, 24 जून : जिला पुलिस ने एक नेपाल के व्यक्ति को 3 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मनीकर्ण की एक टीम क्षेत्र के चौहकी पुल के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी। टीम ने जब एक टैक्सी नम्बर की गाड़ी (HP 01K-6991) को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार व्यक्ति से 3 किलो 15 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान (40) रोशन लाल पुत्र श्याम लाल गांव कटाह, डाक घर तुलसीपुर जिला ढांग आंचल रावती, नेपाल के तौर पर हुई है।