कोटखाई : एसडीएम चेतना खडवाल का तबादला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोटखाई की एसडीएम चेतना खडवाल का तबादला किया है। वह 2015 बैच की एचएएस अधिकारी हैं। चेतना खडवाल को एसडीएम पद से बदलकर शिमला में हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का रजिस्ट्रार लगाया है।
इस पद का अतिरिक्त जिम्मा संभाल रहे एचएएस अधिकारी सुनील वर्मा को भारमुक्त किया गया है। जुब्बल के एसडीएम राजीव कुमार सांख्यान के पास कोटखाई के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है।