नारा लेखन में एनसीसी कैडेट अक्षत नेगी ने हासिल किया तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
1 min readशिमला, जून 6
पर्यावरण दिवस के खास मौके पर 5 जून को हिमाचल सरकार ने राजधानी शिमला में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से एक पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में शिमला के 25 विद्यालयों के विद्यार्थियों और नगर निगम शिमला के स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला के एनसीसी कैडेट छात्र अक्षत नेगी ने भी पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता संबंधित नारा लेखन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नारा लेखन में प्रथम, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले मेधावियों के साथ तृतीय स्थान हासिल करने वाले अक्षत नेगी को पीटरऑफ होटल में प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों व विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि अगले एक साल में सभी तरह के प्लास्टिक पर बैन लगा दिया जाएगा और स्कूल की किताब में पर्यावरण विषय को भी शामिल किया जाएगा। छात्र एनसीसी कैडेट अक्षत नेगी को नारा लेखन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला के प्रधानाचार्य पवन कुमार सोनी और एनसीसी के सेकंड ऑफिसर कमलेश कुमार और शिक्षकों ने बधाई दी है।