Himachal Tonite

Go Beyond News

घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग करने पर दुकानदारों को जुर्माना

1 min read

हमीरपुर 29 मई। मिठाई एवं चाय की दुकानों, ढाबों और होटलों में रसोई गैस के व्यावसायिक कनेक्शनों के बजाय घरेलू कनेक्शनों वाले सिलेंडरों का प्रयोग करने वाले दुकानदारों एवं व्यावसायियों पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है।
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने मिठाई एवं चाय की दुकानों और ढाबों से 9 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि एलपीजी वितरण एवं आपूर्ति विनियमन आदेश-2000 की अवहेलना करने पर सात दुकानदारों एवं ढाबा मालिकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कार्रवाई की गई है और इन्हें कुल अठारह हजार रुपये जुर्माना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *