कारमल कॉन्वेंट स्कूल के सामने टाइलों से लदे ट्रक ने खोया संतुलन
1 min readनाहन, 24 मई : शहर में आईटीआई के समीप कारमल कॉन्वेंट स्कूल के मुख्य गेट के सामने हादसा टल गया। टाइलों से लदे ट्रक ने उतराई में नियंत्रण खो दिया। बताया जा रहा है कि टाइलों से लदा ट्रक जीरकपुर से लाया जा रहा था। इसे नाहन के नजदीक ही अनलोड किया जाना था। गनीमत ये रही कि जानी नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। मुफ्तखोरी के चक्कर में वाहन धारक वाहनों को सड़कों के किनारे पार्क करने की जिद पर अड़े रहते हैं। वहीं, कारमल स्कूल के सामने उतराई में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। तमाम हादसों में सुकून देने वाली बात ये रही है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लोग ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर किस्मत कब तक साथ देगी।
उधर, ट्रक चालक की पहचान पंजाब के हरमन के तौर पर हुई है। ट्रक के बेकाबू होने से हरमन को मामूली चोटें आई हैं। कारमल स्कूल के स्टाफ की मदद से चालक को अस्पताल भेजा गया।