जनहित मामलों को अदालत में चुनौती देने वाले योद्धा वीरेंद्र कुमार का निधन
1 min readसोलन, जनवरी 14 – सोलन के जनहित मामलों के लिए अपनी अलग सी पहचान रखने वाले true fighter आदरणीय वीरेंद्र कुमार ठाकुर अब इस दुनिया के नहीं रहे। वह 87 वर्ष के थे और पिछले सप्ताह तक वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिकाएं लड़ रहे थे।
पूरा सोलन नगर उन्हें जनहित के मामलों को अदालतों में चुनौती देने वाला योद्धा मानता था। उन्होंने जनहित के मामलों को लेकर ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT), विभिन्न हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में दर्जनों जनहित याचिकाएं लड़ी। वह स्वयं जनहित याचिकाओं की पैरवी करते थे। आपको बता दें कि ठाकुर साहब सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रहे थे।
उन्होंने आज सुबह करीब आठ बजे अंतिम सांस ली, उनके पीछे एक बेटी ओर पत्नी को छोड़ गए हैं।