21 वर्षीय प्रवासी युवती हुई जहर खाने पर मजबूर

प्रेम नगर ऊना में 21 वर्षीय प्रवासी युवती ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में युवती को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां पर युवती का उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार रात्रि को यूपी की 21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ते रात करीब 12 बजे परिजन युवती को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत में पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने युवती का पीजीआई में उपचार जारी है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।