पशु चरवाते समय पांव फिसलने से खाई में गिरा व्यक्ति
1 min readसुंदरनगर, 11 मई : उपमंडल के निहरी क्षेत्र में ढांक में गिरने से 48 वर्षीय व्यक्ति किशोरी लाल (48), पुत्र आत्मा राम, गांव व डाकघर बलग तहसील निहरी जिला मंडी की मौत उस समय हुई जब वह पशुओं को चराने के लिए जंगल में गया था और इसी दौरान पांव फिसलने से वह खाई में गिर गया। भारी-भरकम पत्थर गिरने से व्यक्ति पत्थर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।