Himachal Tonite

Go Beyond News

आईजीएमसी के नए ओपीडी ब्लॉक कैंटीन के आबंटन मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर न्यायिक जांच की मांग

1 min read

Image Source Internet

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) आईजीएमसी के नए ओपीडी ब्लॉक की ऊपरी मंजिल में बनाई गईं कैंटिन में हुई आगजनी की घटना तथा इस कैंटीन को प्रशासन द्वारा बिना किसी कानूनी टेंडर प्रक्रिया को पूरा किए बिना आबंटन मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर न्यायिक जांच की मांग करती है तथा जो भी इस भ्रष्टाचार मे संलिप्त है व दोषी साबित होगा उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। इस आगजनी मे जो भी नुकसान हुआ है उसकी सारी भरपाई दोषियों से करने की मांग करती है। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार अभी तक करीब 60 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। जिस रूप में यह आगजनी हुई है उससे अन्तिम अनुमान मे यह करोड़ो रुपए का नुकसान होगा। अब नई ओपीडी ब्लॉक में ओपीडी बंद कर दी गई है जिससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
आईजीएमसी मे हुई इस आगजनी ने सरकार व प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। पहले पूर्व की बीजेपी सरकार ने इस भवन के अधूरे कार्य का ही जल्दबाजी में उद्धघाटन कर दिया। आज तक न तो इसमें उचित अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था की गई है और न ही अग्निशमन विभाग से इस प्रकार के भवनों के लिए कानूनी रूप से आवश्यक अनापत्ति प्रमाणपत्र(NOC) प्राप्त की है। जोकि प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही उजागर करता है। इसके साथ ही आईजीएमसी प्रशासन ने तो भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर पहले तो इस कैंटीन के लिए फर्नीचर व साज सज्जा पर अनावश्यक ही सरकार के खजाने से लाखों रुपए खर्च कर दिए तथा इसके पश्चात बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के ही गैर कानूनी तरीके से अपने चहेते को चलाने को दे दिया। यह स्पष्ट रूप से प्रशासन द्वारा किए गए भ्रष्ट आचरण को दर्शाता है तथा इसकी निष्पक्ष जांच कर सचाई जनता के समक्ष आनी चाहिए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी की जानी चाहिए। इससे आईजीएमसी के तत्कालीन प्रशासन की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। हैरत की बात तो ये है कि नई सरकार बनने के बाद इस अधूरे भवन का प्रशासन ने मुख्यमंत्री से फिर से इसका उद्धघाटन करवा दिया।
जिस रूप में यह आगजनी सुबह के समय हुई और इसे अग्निशमन विभाग ने काबू कर दिया फिर भी इतना बड़ा नुकसान हुआ है, यदि यह आगजनी यदि रात के समय होती तो अग्निशमन की इस नए ब्लॉक में उचित व्यवस्था के अभाव में पूरे भवन को क्षति पहुंच सकती थी और करोड़ो रुपए का नुक़सान हो जाता और मरीज़ इस सुविधा से वंचित हो जाते। अभी भी प्रशासन द्वारा इस भवन को आगजनी से क्षति के चलते बंद कर दिया है तथा पुरानी ओपीडी भवन में ही ओपीडी लगा दी गई है और इससे मरीजों को बेहद परेशानी हो रही है!
पार्टी मांग करती है कि सरकार इसकी न्यायिक जांच के आदेश तुरन्त जारी कर इसकी निष्पक्ष जांच करवाए तथा इस भवन में आगजनी से हुईं क्षति की तुरन्त मुरम्मत कर इस ओपीडी ब्लॉक को तुरन्त आरम्भ किया जाए ताकि जनता को असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *