हिमाचल के श्री रेणुका जी-हरिपुरधार मार्ग पर अस्थाई पुल बहाल
1 min readशिमला 30 अप्रैल – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी को लेकर सिरमौर से एक राहत वाली खबर है। लोक निर्माण विभाग ने श्री रेणुका जी-हरिपुरधार मार्ग पर करीब 450-500 मीटर अस्थाई सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है। रविवार को आसपास एकतरफा ट्रैफिक बहाल हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल की रात करीब 930 बजे दनोई पुल के ध्वस्त होने के बाद सिरमौर मुख्यालय की संगड़ाह उपमंडल से कनेक्टिविटी टूट गई थी। हालांकि वाया कोटि धीमान वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध था, लेकिन इस मार्ग से 50 से 55 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। पुल गिरने की वजह से करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई थी।