Himachal Tonite

Go Beyond News

बनेठी पंचायत में विकसित भ्रूण मिलने से सनसनी

1 min read

नाहन, 23 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बनेठी पंचायत के बोहल गांव में एक शिशु का पूरा विकसित भ्रूण (fully developed fetus) मिलने से सनसनी पैदा हो गई है। फिलहाल पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि यह भ्रूण है या फिर नवजात शिशु का शव। एक पहेली ये भी बन गई है कि भ्रूण को राजेंद्र सिंह के घर के समीप कौन लेकर आया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास मिस्त्री का काम करने वाले राजेंद्र ने पक्षियों की तेज आवाज को महसूस किया। जिसे सुनकर वह घर से बाहर निकले तो देखा कि पक्षियों का झुंड मंडरा रहा है। राजेंद्र सिंह ने घर की दीवार के साथ से पक्षियों के झुंड ( flock of birds) को तुरंत वहां से हटाया तो ये देखकर होश उड़ गए कि पक्षियों का झुंड एक भ्रूण पर मंडरा रहा था। मौके से बरामद शिशु के भ्रूण की तस्वीरें विचलित (distracted) करने वाली हैं। लिहाजा तस्वीरों को पाठकों के साथ साझा नहीं किया जा सकता है।

अलबत्ता इन तस्वीरों से यह जाहिर हो रहा है कि इसे पक्षियों (Birds) ने बुरी तरह से नोच डाला था। ग्रामीणों की माने तो छाती पर पक्षी के पंजे के निशान भी मिले हैं। अहम बात यह है कि भ्रूण को कपड़े में नहीं लपेटा गया था, बल्कि बगैर कपड़ों के ही फेंका गया था। हालांकि पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन इस पहलू को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा कि गर्भपात करवाने के बाद इसे फेंका गया है।

शुरुआती जानकारी यह भी मिली है कि राजेंद्र सिंह ने इसकी सूचना सबसे पहले पंचायत प्रधान को दी। प्रधान के स्तर पर ही 8:45 बजे के आसपास नाहन पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से छानबीन को अंजाम दिया। साथ ही भ्रूण को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज (NahanMedicalCollege) भेजा गया है। भ्रूण के लिंग को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, किंतु माना जा रहा है कि ये भ्रूण लड़की का है।

उधर एक आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि पक्षियों द्वारा इसे राजेंद्र सिंह के घर की दीवार के साथ तक लाया गया। हालांकि भ्रूण पर जानवरों के दांतों के निशान नहीं  मिलने की बात भी सामने आ रही हैं। जानकारों का कहना है कि रहस्य पर से पर्दा उठाने में पुलिस जुट चुकी है,मगर गुत्थी (Mystery) को सुलझाना आसान नहीं होगा।

इसी बीच बनेठी पंचायत की प्रधान वीना शर्मा ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि जैसे ही सूचना मिली तुरंत ही इसे पुलिस तक पहुंचाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम व फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा से लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल का रिस्पांस नहीं किया। उधर, थाना प्रभारी व डीएसपी छुट्टी पर बताए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *