Himachal Tonite

Go Beyond News

कालाअंब स्कूल में हरियाणा के 200 बच्चों ने लिया दाखिला

Image Source Internet

सिरमौर, अप्रैल 21 –  पड़ोसी राज्य हरियाणा की सीमा से सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हरियाणा क्षेत्र के बच्चे बड़ी संख्या में दाखिला ले रहे हैं। इससे पाठशाला की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।

जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाअंब में प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा राज्य के डेरा, हमीदपुर, कालाअंब (हरियाणा), लाहड़ पुर, असगरपुर, झंडा, सालेहपुर, गलोड़ी, रसूलपुर, झिड़ी वाला आदि गांवों से लगभग 200 विद्यार्थी छठी से दसवीं कक्षा तक में दाखिला ले चुके हैं।

विद्यालय परिसर में इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं जुटाना विद्यालय प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।  अभी तक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या का आंकड़ा 600 से पार हो चुका है, जबकि अभी दाखिले चल रहे हैं। दूसरा, दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नहीं आया है। बहरहाल, यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है।

इसे देखते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड़ों और खैरी विद्यालय को स्तरोन्नत करके उच्च विद्यालय बनाए जाने की आवश्यकता है। ऐसा होने से हरियाणा राज्य के क्षेत्र के लोगों के लिए ये दोनों स्कूल नजदीक पड़ेंगे। इससे कालाअंब स्कूल पर विद्यार्थियों का बोझ कम होगा। ऐसे में इन दोनों विद्यालयों में से किसी एक विद्यालय को स्तरोन्नत किया जाए, जिससे शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके। कालाअंब विद्यालय के प्रधानाचार्य बलबीर शर्मा ने बताया कि हरियाणा के स्कूलों से प्रतिवर्ष काफी संख्या में विद्यार्थी आते हैं, लेकिन इस वर्ष उम्मीद से अधिक विद्यार्थी आ रहे हैं। अभी संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *