आईईसी विश्वविद्यालय में नशे से दूर रहने-यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश
1 min read· एसएचओ श्याम लाल बोले, यातायात नियमों के पालन को बोझ नहीं, जिम्मेदारी समझें
· कहा, नशे का शरीर और मन पर होता है बुरा असर, बचाव के लिए खेल जरूरी
बद्दी। ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में वीरवार को बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताने और यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस सेवाओं में लंबा अनुभव रखने वाले एसएचओ बरोटीवाला श्री श्याम लाल ने कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जरूरी संदेश दिया। यातायात नियमों की पालना के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी, ताकि सड़क पर सफर सुरक्षित हो सके।
एसएचओ श्याम लाल ने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर और मन पर पड़ने वाले बुरे असर के बारे में विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिंदगी की मुश्किलों से तंग आकर जिस नशे को हम सहारा मान लेते हैं, वही हमारे अस्तित्व को मिटा देता है। उन्होंने दुश्मन देश की ओर से हमारी युवा पीढ़ी का बर्बाद करने के लिए नशाखोरी को एक अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम वाहन चालकों और सवारियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। ऐसे में यातायात नियमों के पालन को बोझ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी समझें। इससे पहले कार्यक्रम में बच्चों ने लघु नाटक, गीत-संगीत और नृत्यों के माध्यम से नशे से दूर रहने की सीख दी।
वहीं, पिछले कल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी की ओर से बच्चों को तनाव से मुक्त रखने के लिए हेप्पीनेस जोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत नंबर गेम, स्टे ऑन स्टेज, गेस्स द ओब्जेक्ट सहित खुशी को बढ़ाने वाली अन्य खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फार्मेसी सहित अन्य विभागों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा अवसर कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय आ रहे करीब 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।