प्रदेश में नहीं कोरोना वैक्सीन, 49 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज लगनी बाकि
1 min readशिमला, अप्रैल 12 – हिमाचल सरकार के पास कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं है जबकि लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए मॉकड्रिल की जा रही है। प्रदेश में करीब 30 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र को इस बारे अवगत कराया है लेकिन वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिली है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की जनसंख्या 68,64,602 है। इनमें से 49 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा करीब दो हजार पहुंच गया है। एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा विभाग ने भी छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर स्कूल आने के लिए कहा है। इसके अलावा अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में भीड़ एकत्र न होने दें। स्कूल और आसपास सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने लोगों से अस्पताल में भीड़ न जुटाने की अपील की है। वार्डों में उपचाराधीन मरीजों के साथ भी एक तीमारदार रहने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।