सुक्खू सरकार में अधिकारी पकड़ रहे एक दूसरे का गला, ये कैसा व्यवस्था परिवर्तन: जयराम ठाकुर
1 min readमंडी, 11 अप्रैल : भाजपा उन अधिकारियों को लेकर जल्द खुलासा करेगी जो बीते दिनों गला पकड़कर एक-दूसरे को गालियां देकर लड़ रहे थे। साथ ही उस अधिकारी के बारे में भी बताने जा रही है जिसने विधायक को केस दर्ज करने की धमकी दी है।इस बात के संकेत पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दिए। हालांकि उन्होंने इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा। लेकिन इस बात के संकेत जरूर दे गए कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
बता दें कि बीते दिनों शिमला में दो अधिकारियों की कमरे में हुई लड़ाई काफी चर्चा का विषय बनी रही। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हालात ऐसे हो गए हैं कि अधिकारी ही अधिकारी का गला पड़कर गाली-गलौच कर रहे हैं। कुछ अधिकारी चुने हुए विधायकों को केस दर्ज करने की भी धमकी दे रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हालात यह हैं कि हारे और नकारे नेताओं को बिना किसी सरकारी ओहदे के सरकारी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर बुलाया जा रहा है, जबकि जो चुनकर आए हैं उन्हें अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सरकार में हारे हुए नेता नाटियां डाल रहे हैं, जबकि उनके पास वैसे समारोहों में जाने की कोई योग्यता ही नहीं है।