नहीं रहे सोलन में गरीबों के मसीहा ‘राहुल तनवर’
1 min readसोलन, अप्रैल 06 – हिमाचल प्रदेश युवा इंटक (कांग्रेस) के अध्यक्ष राहुल तनवर का युवावस्था में निधन कल रात PGI में निधन हो गया है। बता दें कि तीन दिन पहले तक राहुल तनवर सोशल मीडिया में भी एक्टिव थे। इन तीन दिनों में ही तबीयत बिगड़ी। आखिर में बीती रात राहुल ने संसार को त्याग दिया। तकरीबन दो सप्ताह पहले ही राहुल ने सचिवालय में शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की थी। गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। यही कारण है कि आम जनमानस में राहुल के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है।
हाल ही में सोलन बाईपास पर रेहड़ी फड़ी धारकों को हटाने नगर परिषद की टीम पहुंची थी। लेकिन गरीबों के मसीहा राहुल मौके पर पहुंच गए। राहुल ने जमकर विरोध करते हुए कहा था कि गरीबों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। यदि उन्हें हटाया जाना है तो पहले दूसरी जगह बसाया जाए। इसके लिए मार्किट तैयार की जानी चाहिए।