Himachal Tonite

Go Beyond News

आईईसी यूनिवर्सिटी में एनडीआरएफ टीम ने बताए आपदा में बचाव और राहत के तरीके

1 min read

• स्ट्रेचर, लाइफ बोट जैसे जीवन रक्षक उपकरणों का उपयोग सिखाया !

बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) टीम के सहयोग से आपदाओं के समय बचाव और राहत को लेकर सोमवार को एजुकेशनल ट्रेनिंग क्लास का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित इस ट्रेनिंग क्लास में 100 से अधिक विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर अमर उज्जैन के नेतृत्व में आई सात सदस्यीय टीम ने प्रतिभागियों को आपदा से बचाव के तौर-तरीके बताए।

इंस्पेक्टर अमर उज्जैन ने इस दौरान अपनी टीम के सहयोग के साथ प्राकृतिक आपदाओं के कारण और उनके प्रभावों के बारे में विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ भारत को आपदाओं से जूझने में सक्षम बनाने के लिए पूरे जोश और उत्साह से कार्य करता रहा है और आगे भी इसी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करता रहेगा। इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को लाइव डैमो देकर बताया कि किस तरह से किसी आपदा में मानवीय और अन्य जीवों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर आईईसी यूनिवर्सिटी के सभागार में स्ट्रेचर, लाइफ बोट जैसे जीवन रक्षक उपकरणों का उपयोग करके आपातकालीन स्थिति में जीवन की रक्षा करने के तरीके बताए। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा बताए तरीकों को सभी ने काफी उत्साह के साथ समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *