शेमरॉक रोज़ेस स्कूल परिसर में पूजा का आयोजन
शेमरॉक रोज़ेस स्कूल कची घाटी में राम नवमी के अवसर पर छात्रों ने स्कूल परिसर में पूजा का आयोजन किया।
शेमरॉक रोज़ेस स्कूल कचीघाटी की प्रधानाचार्य प्रीति चुटानी ने बताया कि नवरात्रि नो दिन के त्यौहार है जो पूरे देश में व्यापक रूप से मनाए जाते हैं। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है उसे रामनवमी कहते हैं इस दिन भगवान श्री राम के बाल रूप का भव्य श्रृंगार किया जाता है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि वह बाल्मीकि रामायण के मुताबिक भगवान राम ने कर्क लग्न में दोपहर 12रू00 जन्म लिया था ऐसे में श्रीराम का जन्मोत्सव आयोजित मुहूर्त में मनाया जाना शुभ होता है इस साल भी हर वर्ष की भांति शेमरोक बजी स्कूल की घाटी में पूजा पाठ के साथ स्कूल परिसर में रामनवमी को बनाया गया।