सोलन: आत्महत्य करने पर मजबूर हुआ व्यक्ति
1 min read
Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में देर रात एक नेपाली मूल के 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है.
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर के आंजी में बीती देर रात एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपने घर के समीप खुदकुशी की है.जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान राम सिंह, उम्र करीब 45 वर्ष के के रूप में हुई है.
जोकि अपने परिवार के साथ सोलन के आंजी मे बलविंदर सिंह के खेतों में काम करता था. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर मृतक व्यक्ति द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया होगा? फिलहाल सोलन पुलिस ने थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.