असिस्टेंट प्रोफेसर लिखित परीक्षा पर भी लगा सवालिया चिन्ह

Image source internet
शिमला, मार्च 12 : भंग हुए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के बाद अब राज्य लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में हुईं अनियमितताओं की परतें खुलने लगी हैं। हाल ही में खुलासा हुआ कि राज्य लोकसेवा आयोग ने कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा के लिए ऐसा केंद्र चुना, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे और आरकेएमवीशिमला प्रबंधन ने परीक्षा केंद्र में कैमरे नहीं होने की सूचना परीक्षा से पहले ही आयोग को दे दी थी।
बता दें यह मामला ध्यान में होने के बावजूद लोकसेवा आयोग ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान 26 नवंबर 2022 को परीक्षा कराई और गत दो मार्च को परीक्षा परिणाम जारी होने पर इस परीक्षा पर सवाल उठ गए हैं। वर्ष 2021 के दौरान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक होने पर सरकार ने भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाओं को कड़ी निगरानी में करवाने के आदेश जारी किए थे।