शिमला : हादसे में वाहन चालक की मौत
1 min read
Image Source Internet
शिमला मार्च 10 : उपमंडल करसोग के तहत करसोग-शिमला की सीमा पर तत्तापानी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमे चालक कि मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार चालाक राशन से भरी पिकअप परवाणू से करसोग ला रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सड़क पर ही पलट गई और चालक ; जिसकी पहचान ईश्वर दास पुत्र रोशन लाल गांव मेगड़ी के तौर पर कि गई है ; गाड़ी के नीचे बुरी तरह से फंस गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करसोग अस्पताल लाया गया।वही प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर ₹25000 प्रदान कर दिए गए है। मृतक अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया है।डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।