आग की चपेट में आए मवेशी, लाखों का नुकसान
1 min readमंडी मार्च 08 : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के इशी गांव में भीषण अग्निकांड में तीन मकान व दो गोशालाएं जलकर राख हो गईं। इस दौरान गोशालाओं में बंधे मवेशी भी जल गए, जिन्हें बचाने का लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं करीब 4:30 बजे सराज क्षेत्र के शिल्हीबागी पंचायत के डूशी गांव के तीन स्लेटपोश मकानों में अचानक आग भड़क गई। इसकी चपेट में मकान की दो गोशालाएं और एक लघु उद्योग भी आ गया। अचानक भड़की आग ने पल भर में ही सब राख कर दिया।
लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। लोगों ने आनन-फानन में घर को बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों के आगे उनके प्रयास असफल रहे। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन केंद्र थुनाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
अग्निकांड में तीन परिवारों को करीब 46 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। शेष राहत विभागीय औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।