Himachal Tonite

Go Beyond News

मंडी जिला में पहले दिन 5149 नामांकन

मंडी, 31 दिसम्बर : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को मंडी जिला में कुल 5149 नामांकन दर्ज हुए। इनमें जिला परिषद सदस्य के लिए 70, पंचायत समिति सदस्य के लिए 325, ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 963, उप प्रधान के लिए 1046 तथा वार्ड पंच के लिए 2745 नामांकन पत्र दाखिल किए गए ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर विकास खंड में आज जिला परिषद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 52, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 110, उप प्रधान के लिए 121 तथा वार्ड पंच के लिए 371 नामांकन दर्ज किए गए ।
उन्होंने बताया कि चौंतड़ा विकास खंड में जिला परिषद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 25, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 103, उप प्रधान के लिए 97 तथा वार्ड पंच के लिए 228 नामांकन प्राप्त हुए।

सदर विकास खंड में में जिला परिषद के लिए 5, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 37, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 98, उप प्रधान के लिए 83 तथा वार्ड पंच के लिए 246, वहीं दं्रग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 31, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 59, उप प्रधान के लिए 71 तथा वार्ड पंच के लिए 192 नामांकन प्राप्त हुए।

बल्ह विकास खंड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 25, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 115, उप प्रधान के लिए 97 तथा वार्ड पंच के लिए 289, जबकि सुन्दनगर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 21, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 125, उप प्रधान के लिए 110 तथा वार्ड पंच के लिए 287 नामांकन दाखिल किए गए।

करसोग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 13, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 39, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 83, उप प्रधान के लिए 118 तथा वार्ड पंच के लिए 259, वहीं बालीचौकी विकास खंड में जिला परिषद के लिए 1, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 90, उप प्रधान के लिए 102 तथा वार्ड पंच के लिए 166 नामांकन दाखिल किए गए।

सराज विकास खंड में जिला परिषद के लिए 2, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 16, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 67, उप प्रधान के लिए 55 तथा वार्ड पंच के लिए 120, जबकि गोहर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 28, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 113 उप प्रधान के लिए 85 तथा वार्ड पंच के लिए 267 नामांकन प्राप्त हुए।

धर्मपुर विकास खंड में जिला परिषद के लिए 8, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 46, उप प्रधान के लिए 107 तथा वार्ड पंच के लिए 320 नामांकन पत्र दाखिल किए गए । उल्लेखनीय है कि धर्मपुर विकास खंड में अभी ग्राम पंचायत प्रधान के निर्वाचन हेतु प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image