हम जो वादा करते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं : विक्रमादित्य
1 min read
शिमला दिसंबर 22
चुनावों के समय रामपुर बुशहर की टिककर-खमाडी सड़क के कार्य को पूरा करने के वादे के बाद आज उसमे गति प्रदान करने के लिए रामपुर बुशहर के माननीय विधायक श्री नंद लाल के साथ PWD के मुख्य अभियन्ता श्री अजय कुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर जल्द इस सड़क पर कार्य शुरू करने का निवेदन किया।
इस सड़क के लिए अतिरिक्त बजट CRF (Central Road Fund) के तहत केंद्र सरकार से लिया जाएगा जिसके लिए मंडी की माननीय सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह जल्द इस विषय को केंद्र सरकार से उठाएगी।

