हिमाचल के भवनगर में सड़क पर अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू
1 min read
रिकांपीओ 02 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के किन्नौर जिले के करच्छम स्थित भावानगर में करच्छम-सांगला-छितकुल सम्पर्क सड़क पर अवैध कब्जों को हटाने का कार्य प्रभावी रूप से शुरू कर दिया है।
यह जानकारी अधिषासी अभियन्ता, करच्छम राहुल सूद ने शुक्रवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय तथा जिलाधीश किन्नौर का पालन करते हुए सम्पर्क सड़क जारी है।