भाजपा की जीत पक्की लेकिन निर्दलीय बनेंगे जीत-हार का कारणः शांता कुमार
शिमला, 12 नवंबर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि भाजपा बहुमत में आएगी, पर बागी भी अधिक हैं। कौन निर्दलीय किसे जिताएगा या हराएगा, यह पता नहीं है।
श्री शांता कुमार ने पालमपुर में मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि युद्ध खत्म हो गया और आज शाम को वोट की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। मुकाबला कड़ा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का रुझान काफी ज्यादा है। निश्चित रूप से भाजपा पूर्ण बहुमत में आएगी।