लाहौल स्पीति में बर्फबारी, लोसर-कुंजुम सहित एनएच-505 वाहनों की आवाजाही बंद
1 min read
शिमला,09 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट लेते ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ जिससे राज्य में ठंड़ शुरू हो गई है।
प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के ऊंचे दरों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन लोसर और कुंजम पास और शिंकुला पास के दारचा शिंकुला मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आगामी आदेशों तक बंद कर दी है। बर्फबारी से एनएच 505 (ग्रांफु-काजा) फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।