शिमला के खलिनी में पिकअप ने कुचली राहगीर महिला, मौत
1 min read
Suggestive Image
शिमला, सितम्बर 23 – खालिनी में बड़ा हादसा पेश आया है जहां शुक्रवार शाम को खलिनी के झझीडी में एक अनियंत्रित पिकअप ने राह चलती महिला को कुचल दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालात में महिला को IGMC अस्पताल पहुंचाया, जहॉ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला झझीडी में ही रहती थी व गाड़ी के शो रूम में काम करती थी। जिसका नाम नीमा बताया जा रहा है। ठेकेदार की पिक अप को चालक चला रहा था। हादसा उस जगह पेश आया जहॉ स्कूल बस गिरी थी।