197 (अप्रेन्टिस) पदों के लिए 24 सितम्बर को कैंपस इंटरव्यू
1 min read
Image Source Internet
मैसर्ज़ माईक्रो न्यू टेकनोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड, मैसर्ज़ कमला डाईल लिमिटेड, मैसर्ज़ लाईवगार्ड बैटरिज प्राईवेट लिमिटेड तथा मैसर्ज़ एलिन अप्लाइअन्स प्राईवेट लिमिटेड में विभिन्न ट्रेड के 197 (अप्रेन्टिस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीश्यिन, फीटर, इलेक्ट्रिकल, मशीनिस्ट और मैकेनिकल ट्रेड तय किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 24 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10.00 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते है।