नरेश चौहान ने एचपीयू में कांग्रेस समर्थित कर्मचारियों को जीत पर दी बधाई
शिमला।
हिमाचल प्रदेश विश्वद्यालय में ईसी और कोर्ट के पदों पर हुए चुनावों में कांग्रेस समर्थित कर्मचारियों की जीत हुई है। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) पद पर कांग्रेस समर्थित राजकुमारी और कोर्ट मेंबर के पद पर रामलाल विजयी हुए हैं।
कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन और पार्टी उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने दोनों कर्मचारी नेताओं को बधाई दी है। नरेश चौहान ने कहा है कि विश्वविद्यालय में कांग्रेस समर्थित कर्मचारियों की जीत से एक बार फिर साफ हो गया है कि हिमाचल में कर्मचारी वर्ग भाजपा सरकार से नाराज है क्योंकि जयराम सरकार ने कर्मचारियों की पूरी तरह अनदेखी की है। सरकार के रवैय्ये से कर्मचारी सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। कर्मचारियों का जयराम सरकार से पूरी तरह से भरोसा उठ गया है।
नरेश चौहान ने कहा कि आने विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की करारी हार होगी। कर्मचारी वर्ग और प्रदेश की जनता कांग्रेस को भारी बहुमत से सता में लाएगी।