कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच को फोरलेन बनाने के सभी टेंडर रद्द
1 min readसिरमौर, सितम्बर 06 – कालाअंब-पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग-07 को फोरलेन बनाने के सभी टेंडर रद्द कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि वर्तमान में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अन्य सभी निविदाओं को भी रद्द कर दिया है। अब मंत्रालय स्वयं निविदाएं आमंत्रित कर लगभग 60 किलोमीटर लंबे उक्त राजमार्ग को फोरलेन बनाने की कवायद शुरू करेगा।
ये निविदाएं राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण विभाग ने उक्त राजमार्ग को फोरलेन बनाए जाने की कवायद के मद्देनजर निविदाएं आमंत्रित की थीं। हालांकि, अभी उक्त राजमार्ग को फोरलेन बनाने के लिए बजट का प्रावधान केंद्र से नहीं हो पाया है।
माना जा रहा है कि इस कार्य में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन नियमानुसार कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य भी तय मापदंडों के अनुसार रहेगा।