नाहन में शिक्षक ने बनाया 20 फीट लंबा इंक पेन
नाहन, 5 सितंबर : प्रदेश के सिरमौर जिले में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत धौलाकुआं के राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद के मुख्याध्यापक संजीव अत्री ने दुनिया का सबसे बड़ा अनोखा इंक पेन तैयार किया है।
स्कूल प्रबंधन का दावा है कि यह इंक पेन दुनिया का सबसे बड़ा पेन है और इसे शक्ति नाम दिया गया है।
उन्होंने पेन को तैयार करने वाले मुख्याध्यापक संजीव अत्री व उनकी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी और साथ ही यहां के बच्चो को भी बधाई दी , जिन्हें इस तरह का पेन उपलब्ध हुआ है।
नौरंगाबाद स्कूल के मुख्याध्यापक संजीव अत्री ने दावा किया कि यह विश्व का सबसे बड़ा इंक पेन होगा, क्योंकि इससे पहले देश में 38 किलो वजन व 18 फीट लंबा बॉल पेन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में स्थापित यह 20 फीट लंबा पेन है, जिसका वजन करीब 43 किलो है।
उन्होंने बताया कि टीचिंग और लर्निंग करवाने वाले इस पेन की विशेषता यह भी रहेगी कि यह पेन साउंड सेंसर से लैस है। यदि कोई शिक्षक अगले दिन अवकाश करने वाला है, तो संबंधित अध्यापक अपना लैक्चर रिकार्ड करके मोबाइल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन के पास भेज सकता है।