Himachal Tonite

Go Beyond News

8,800 श्रद्धालुओं ने हेली टैक्सी से की मणिमहेश यात्रा

राधाष्टमी पर शाही स्नान के साथ पवित्र मणिमहेश यात्रा का रविवार को अधिकारिक रूप से समापन हो गया। दो हेली टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से 8,800 श्रद्धालुओं ने भरमौर ओर से गौरीकुंड तक आने और जाने के लिए हेलिकाप्टर सेवा का लाभ उठाया।

बतादे डल झील में इस बार तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अधिकारिक तौर पर यात्रा 19 अगस्त से 3 सितंबर तक हुई। 19 अगस्त से 3 सितंबर तक करीब 2 लाख 50 हजार श्रद्धालु मणिमहेश पहुंचे और  19 अगस्त से पहले भी लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने मणिमहेश की यात्रा की।

यात्रा के बेहतर संचालन के लिए 4 राजपत्रित अधिकारियों सहित 774 पुलिस कर्मचारियों ने सेवाएं दीं। इनमें सशस्त्र वाहिनी के 308, जिला पुलिस के 160 और गृह रक्षक विभाग के 306 जवान शामिल थे।   इस वर्ष पहली बार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हड़सर से डल झील तक 55 अस्थायी शौचालय बनाने के साथ 102 नल भी स्थापित किए गए। यात्रा के विभिन्न स्थानों में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इनमें चिकित्सकों सहित 83 स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *