लाहुल -स्पीति के नए जिलाधीश सुमित खिमटा ने आज अपना पदभार सम्भाल
1 min read
ज़िला लाहुल -स्पीति के नए जिलाधीश सुमित खिमटा ने आज अपना पदभार सम्भाल लिया। ज़िलाधीश के रूप में अपनी प्राथमिकताओं को लेकर उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम तो सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।
अटल टनल रोहतांग के बाद यहां पर्यटकों को भी काफ़ी संख्या में आगमन हो रहा है अतः जनसुविधाओं की व्यवस्था करने पर भी विशेष प्रयास किये जायेंगे ताकि पर्यटन को बेहतर ढंग से विकसित किया जा सके।
जिलाधीश सुमित खिमटा इससे पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल सरकार के निदेशक के रूप में शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
आज केलांग के समस्त ज़िलाधिकारियों ने ज़िलाधीश से शिष्टाचार भेंट की तथा विभिन्न विभागीय गतिबिधियों से अवगत कराया।