चम्बा में विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिकों ने शिमला से लाइव कार्यक्रम का किया अवलोकन
1 min readचम्बा 16 दिसम्बर – विजय दिवस के 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बचत भवन चम्बा में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे जिला के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सीमित संख्या में भाग लिया |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, सैनिक कल्याण मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सैन्य विरासत संग्रहालय शिमला से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया गया |
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के पूर्व सैनिकों वह उनके परिवारजनो कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जिक्र किया गया |
बचत भवन में भी वर्चुअल कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई |
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सैनिक कल्याण एवं सहायक आयुक्त चंबा रामप्रसाद जी मौजूद रहे |
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों का स्वागत करते हुए संयुक्त निदेशक सैनिक कल्याण ने बताया कि 1971 के युद्ध में जिला चंबा के 9 वीर सैनिकों ने शहादत पाई थी, और देश का गौरव बढ़ाया |
कृतज्ञ राष्ट्र देश के उन महान सपूतों के सर्वोच्च बलिदान को याद कर उन्हें नमन कर रहा है
भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी और पाकिस्तान के 91 हजार से अधिक सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर किया था |