एनसीसी और आई.पी.एच. विभाग के सहयोग से लगाया सबरमरसिबल पंप
1 min readसबरमरसिबल पंप लगवाने पर कैडेटों ने जताई खुशी
करसोग, जुलाई 5
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में 7 एच.पी. (आई) कंपनी राष्ट्रीय कैडेट कोर शिमला का चल रहा संयुक्त बार्षिक प्रशिक्षण कैम्प (सीएटीसी) में एनसीसी कैडेटों को स्वच्छ व भोजन बनाने के लिए 7 एच. पी. (आई) कंपनी राष्ट्रीय कैडेट कोर शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी और आई.पी.एच. डिवीज़न करसोग के अधिशाषी अभियंता रजत शर्मा और उप-मंडलीय अभियंता दत्त ठाकुर की ओर से सोमवार को सबमरसिबल पंप लगवाने व सहयोग के लिए कैडेटों, प्रशिक्षण अधिकारियों और करसोग पाठशाला प्रबंधन ने आभार जताया है। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बताया कि एनसीसी कैम्प की प्रथम शिफ्ट में 547 कैडेट प्रशिक्षण ले रहे हैं और 26 स्टॉफ के सदस्यों है। एनसीसी मैस में खाना पकाने, साफ-सफाई से लेकर नहाने-धोने के लिए पहले पानी की थोड़ी कमी महसूस की जा रही थी और दूसरी एनसीसी कैम्प की शिफ्ट में अभी 11 जुलाई से 21 जुलाई तक अन्य आने वाले शेष कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और पानी की आपूर्ति ठीक से चलती रहे इसके लिए करसोग पाठशाला परिसर में लगे हैंडपंप की आई.पी. एच. डिवीज़न करसोग और एनसीसी की ओर से साफ-सफ़ाई और हैंडपंप में सबरमरसिबल पंप लगाने से पेयजल आपूर्ति स्थिर है और पानी भी स्वच्छ और अधिक मात्रा में उपलब्ध हो रहा है। सबरमरसिबल पंप लगवाने पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जताई है कि पानी की आपूर्ति इसी तरह उपलब्ध होती रहे।