Himachal Tonite

Go Beyond News

खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है प्रदेश सरकार

1 min read

शिमला, 09 जून
खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है प्रदेश सरकार। यह बात आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने चुड़ेश्वर खेल एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा तहसील मैदान चैपाल में आयोजित नाॅर्थन इंडिया बाॅलीवाॅल, कब्बड्ी तथा ठोडा प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्हांेने कहा कि युवा वर्ग को खेल स्पर्धाओं मंे अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जहां युवा वर्ग स्वयं को नशे की कुरीतियों से दूर रहेगा तथा अपने शरीर को भी दुरुस्त रखेगा।
उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने के लिए तीन प्रतिशत खेल कोटा भी निर्धारित किया है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मंे छोटे-छोटे मैदानों का निर्माण करवाया है। इस विशेष घटक योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर युवा वर्गों को खेलों के प्रति प्रेरित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
आज हमारे प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्रों मंे रह रहा युवा राज्य तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर प्रदेश तथा देश का नाम उज्जवल कर रहा है। उन्हांेने कहा कि ठोडा हमें बुजुर्गों से विरासत में मिला पारम्परिक खेल है। इससे हम अपने प्राचीन संस्कृति को संजौए रखते हैं।
उन्हांेेने कहा कि सिरमौर, सोलन, शिमला जिला में इस खेल को बिशु व मेलों मंे खेला जाता है। इस खेल में खेल रहे प्रतिभागी अपनी शरीर में कष्ट सहकर हम सबका का नाचने व गाने से मनोरंजन करते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में देश में पहले स्थान पर रहा है। उन्हांेने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों मंे रह रहे लोगों को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि 01 जुलाई, 2022 से प्रदेश सरकार की माता एवं बहनों को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की बसों में किराए मंे 50 प्रतिशत की छूट की गई है।
उन्होंने कहा कि अमरूत 2 योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में नगर पंचायत व नगर परिषद में सीवरेज तथा पानी की व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाएगा। इस योजना के तहत नेरवा तथा चैपाल में भी सीवरेज तथा पानी की कमी को पूर्ण करेंगे।
उन्हांेने कहा कि चैपाल तथा नेरवा में सीवरेज के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है और शीघ्र ही कार्य को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत चैपाल में शाॅपिंग काॅम्पलैक्स के कार्य को करने में 30 लाख रुपये की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्हांेने विभाग के अधिकारियों को नगर पंचायत नेरवा में कार पार्किंग तथा रहन बसेरा का आकलन करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को आरम्भ किया जा सके।
उन्होंने चैपाल तहसील मैदान मंच के जीर्णोद्धार के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्हांेने खेल गतिविधियों मंे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो प्रतियोगिता में भाग लेगा वही प्रतियोगिता में जीत-हार का एक अंग हो सकता है।
उन्होंने प्रतियोगिता में आए विजेताओं को सम्मानित भी किया।
कब्बडी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मंे प्रथम हिमाचल प्रदेश सचिवालय की टीम तथा मलाया अकादमी चण्डीगढ़ दूसरे स्थान पर रही, कब्बडी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में गुरूदेव नानक कोचिंग सेंटर नालागढ़ ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर मलाया अकादमी चण्डीगढ़ ने प्राप्त किया।  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम को 51 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान पर 31 हजार रुपये की राशि सम्मान के रूप में प्रदान की गई।
बाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंडियन नेवी तथा दूसरा स्थान स्पोर्टस होस्टल रोहडू ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम को 51 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान पर 31 हजार रुपये की राशि सम्मान के रूप में प्रदान की गई।
ठोडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम को 21 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान पर 15 हजार रुपये की राशि सम्मान के रूप में प्रदान की गई।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक बलबीर वर्मा ने चैपाला निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर चुड़ेश्वर खेल एवं सांस्कृतिक क्लब अध्यक्ष देवदत शर्मा ने प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा नगर पंचायत चैपाल में सीवरेज तथा अन्य कार्यों को करवाने के विषय में मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *