Himachal Tonite

Go Beyond News

मल्टी टास्क वर्कर काउसलिग की समय सारिणी तय- रामेश्वर दास

1 min read

बिलासपुर 28 मई, 2022 उपमण्डाधिकारी नागरिक सदर, रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के शिक्षा खण्ड सदर के अधिनस्थ रा०प्रा०पा० व रा०मा०पा० (एकल) में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की काउंसलिंग के लिए दस्तावेजों के सत्यापन हेतू तिथि निर्धारित कर दी गई है। उन्होने बताया कि सभी प्रार्थियों को निर्देश दिये जाते हैं कि वह  अपने-2 मूल दस्तावेजों सहित पाठशालावार दर्शाई गई तिथियों को सुबह 10.00 बजे को खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर जिला बिलासपुर के कार्यालय में काउंसलिंग के लिए दस्तावेजों के सत्यापन हेतू व्यक्तिगत रूप मे शामिल होना होगा अन्यथा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इसके लिए प्रार्थी को अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। प्रार्थी मूल दस्तावेज बार्ड प्रमाण पत्र पंचायत सचिव द्वारा जारी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र पांचवी व आठवी, विधवा व अनाथ प्रमाण पत्र बीडीओ द्वारा प्रति हस्ताक्षारित, अपंग प्रमाणपत्र, भूमिदान नकल व पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, बेरोजगार प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो को साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि पाठशालावार समय सारिणी तय कर दी गई है।
उन्होने कहा कि 4 जून, 2022 को जमशल, बोहट, कसोल, भराथु, जंगल झलेडा खास, दियोली, चमलोग, बिनौला, परेडा, दसगाव, मानर, बेरी रजादिया, गान्धी रोपा, बध्यात, बागी और जंगल सुगल तथा 6 जून, 2022 को रामबाग, धार टटोह, टटोह, झमाड, सिहडा, काहवी, सिहढा खास, रोडा, दनोह, खैरिया, कोसरिया, कनेता, धगर, और लखनपुर पाठशाला में किया जाएगा।
उन्होेने बताया कि 7 जून, 2022 को पंजगाई, महादेव टिक्करी, धडमनाल, धीन कोठी, कनौण, वरयाही बेनला, चान्दपुर, तरेड, लहणुकनेता, बल्ह बुलहाणा, मगरोट, माकडी, रघुनाथपुरा और मण्डी भराडी तथा 8 जून, 2022 को बन्दला, कोग, पटटा चनालग, जिनणु, रानी कोटला, भोली, डाबर, साई ब्राहमणा, नली चगर, सुई सुरहाड, दिग्धली, सुरहाड, बुगार बठोह, आशामझारी, सायर, जुरासी और करोट पाठशाला मे किया जाएगा
उन्होने बताया कि 10 जून को घ्याल, टेपरा, त्यामन, जामला, डिब, पलोग, गुतराहन, बागरीडी, राजपुरा, नयाई सारली, चगर, पलासिया, दयोथ, लुहारडा, काहली, जुखाला, स्योहला, रीडी, कमलोटा, नालग, सिकरोहा बैहली, औरसोहरी तथा 13 जून, 2022 को नोआ, राजपुरा खास, गसौड, कोटला, निहसखन बासला, सेलग का घाट, साई खारसी, सोहरा बियुस और घमराडा और रा०मा०पा० पटटा, चनालग, नालग, डियारा, लखनपुर बल्ह-वुलाना, जंगल झलेडा, मण्डी मानवा, गसौड़, जामला, सायर डोभा और दिग्थली मे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *