Himachal Tonite

Go Beyond News

पेपर लीक मामले में चुप्पी साधकर क्यों छुट्टी पर चले गए डगप – प्रतिभा सिंह

Image source internet

मंडी, 19 मई – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा और मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने राज्य सरकार से पूछा है कि पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी क्यों छुट्टी पर गए हैं। इतने बड़े प्रकरण पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आ रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ निचले स्तर के कई कर्मचारी शामिल हैं।

यह बात उन्होंने आज मंडी में पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी अनशन पर पहुंचने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कही।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव में आकर राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। जल्द ही इस संदर्भ में केंद्र सरकार से मिलकर उन्हें भी पूरे मामले पर अवगत करवाया जाएगा। इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोग मौजूदा जयराम सरकार से दुखी हो चुके हैं। लोग चुनावों का इंतजार कर रहे हैं ताकि मतदान के माध्यम ये मौजूदा सरकार को हटाकर फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जा सके। लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर भारी निराशा है।

इस मौके पर उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर को सबसे अनुभवहीन सीएम बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद का बोलबाला है। इस मौके पर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सहित जिला के तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *