“किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” के अंतर्गत 24 अप्रैल से 1 मई तक एक स्प्रिंट अभियान
केलांग,22 अप्रैल।
अग्रणी ज़िला प्रबंधक लाहौल स्पीति, नोरवू छेरिंग ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” के अंतर्गत 24 अप्रैल से 1 मई तक एक स्प्रिंट अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इस अभियान के द्वारा पीएम किसान के लाभार्थियों सहित बचे हुए किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन हेतु केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा दिनांक 24/04/2022 को समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का विशेष आयोजन होना प्रस्तावित है।
जिसमें उन सभी लाभार्थियों को जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, उन्हें पंचायत प्रधान द्वारा एक पृष्ट का फार्म भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा,24 अप्रैल को अधिकतर फार्म भरने सुनिश्चित किया जायेगा, शेष फार्म 25 अप्रैल से 1 मई 2022 तक भरे जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि बैंक की मानक चेकलिस्ट के अनुसार बैंक शाखाओं द्वारा आवेदनों की जांच की जाएगी और सभी प्रकार से पूर्ण पाए जाने वाले आवेदनों को बैंक शाखाओं द्वारा आवेदक को उचित पावती के साथ स्वीकार किया जाएगा और सैद्धान्तिक तौर से केसीसी की मंजूरी जारी की जाएगी।
वे पीएम किसान लाभार्थी, जिनकी सीमा 1.60 लाख के भीतर है, उन्हें सीधे फार्म में वाँछित जानकारी मिलने पर अनुमोदित स्वीकृति सीमा के साथ केसीसी जारी कर दिया जाएगा।
जिन हितग्राहियों की भूमि क्षेत्रफल एवं उगाई गई फसल की सीमा 1.60 लाख से अधिक है उन्हें सैद्धान्तिक दिया जाएगा परन्तु ऋण सीमा का संवितरण बंधक की कानूनी औपचारिकता पूरी करने पर ही किया जाएगा।