11वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन हुए दो मैच

11वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन आइस हॉकी रिंक काजा में दो मैच करवाएं गए। पहला मैच दिल्ली और आर्मी की टीम के बीच में खेला गया। आर्मी की तीन गोल किए जबकि दिल्ली की टीम एक ही गोल किया। पहले मैच में आर्मी ने विजय हासिल की। वही दूसरा मैच
हिमाचल और यूटी लद्दाख की टीम के मध्य खेला गया। यूटी लद्दाख ने 3 गोल किए। जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम दो ही गोल कर पाई। यूटी लद्दाख की टीम विजेता रही । 16 मार्च को सुबह सात बजे से मैच शुरू होंगे।।