कर्मचारियों की अनावश्यक हड़ताल से वर्क कल्चर हो रहा खराब : जयराम

शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री वीरवार को जब धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कर्मचारियों से जुड़े मसले पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे तो मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कर्मचारियों की अनावश्यक हड़ताल से वर्क कल्चर खराब हो रहा है । उन्होंने बोला कि सरकार ने पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया है और कर्मचारियों को उनके लाभ दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारी आंदोलन नहीं कर रहे हैं बल्कि कुछ कर्मचारी, जो नेता ज्यादा हैं, आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें कांग्रेस व राकेश सिंघा हवा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी अनावश्यक आंदोलनों में भाग न लें। सरकार कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि किसी के इशारे पर ऐसा करना प्रदेश हित में नहीं है। ऐसी संस्कृति को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का काम सरकार की योजनाओं को लागू करना और विकास में सहयोग करना है। कर्मचारी सहजता से अपनी बात रखें और सुझाव दें कि क्या हो सकता है।